न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नाडेला ने सोमवार को कहा कि लिंक्डइन के साथ एकीकरण पूरा होने के बाद मौद्रिकरण के लिए नए अवसर बनाए जाएंगे। यह माइक्रोसॉफ्ट का आज की तारीख तक सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
नाडेला ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि 26.2 अरब डॉलर का यह सौदा रेडमॉन्ड की कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है। इससे उत्पादकता तथा कारोबारी प्रक्रियाओं को फिर से गढ़ने में मदद मिलेगी।
नाडेला ने कर्मचारियों से कहा कि उनके सीईओ बनने के बाद यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस करार पर फरवरी में चर्चा शुरू की थी। यह अधिग्रहण कंपनी के अगले चरण की वृद्धि के बारे में है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)