मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 60 फीसदी बढ़ा

मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 60 फीसदी बढ़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 60.18 प्रतिशत बढ़कर 2,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से कुल आय 29.28 प्रतिशत बढ़कर 20,296.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,699.7 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 4,18,470 वाहन बेचे, जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक हैं. बंबई शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार में मारुति सुजुकी का शेयर 1.02 प्रतिशत चढ़कर 5,932.10 रुपये पर पहुंच गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com