खास बातें
- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष 2012-13 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 501.29 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष 2012-13 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 501.29 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्तवर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 205.62 करोड़ रुपये रहा था। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के बयान के अनुसार कंपनी की शुद्ध बिक्री दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 45.57 प्रतिशत बढ़कर 10,956.95 करोड़ रुपये रही।
इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री 7,527.10 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 3,01,453 वाहन बेचे। इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,39,528 वाहन बेचे थे।