कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट

मुंबई:

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 236.59 अंक गिरकर 57,985.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 69.95 अंक गिरकर 17,261.85 पर आ गया.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर टाइटन, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे, जबकि सोल में बढ़त थी. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

गुरुवार को सेंसेक्स 156.63 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 57.50 अंक या 0.33 फीसदी चढ़कर 17,331.80 पर बंद हुआ.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 94.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 279.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)