यह ख़बर 03 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 119 अंक ऊपर

खास बातें

  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.27 अंकों की तेजी के साथ 17,597.42 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की तेजी के साथ 5,358.50 पर बंद हुआ।
मुम्बई:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.27 अंकों की तेजी के साथ 17,597.42 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की तेजी के साथ 5,358.50 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98.06 अंकों की तेजी के साथ 17,576.21 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,664.10 के ऊपरी और 17,570.01 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.25 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.87 फीसदी), एसबीआई (1.95 फीसदी), एलएंडटी (1.93 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (2.25 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.12 फीसदी), सन फार्मा (1.04 फीसदी), टीसीएस (1.04 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.96 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 5,353.20 पर खुला। निफ्टी ने 5,378.75 के ऊपरी तथा 5,344.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 60.69 अंकों की तेजी के साथ 6,475.50 पर और स्मॉलकैप 76.66 अंकों की तेजी के साथ 6,817.69 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.65 फीसदी), तेल एवं गैस (1.56 फीसदी), धातु (1.38 फीसदी) और बैंकिंग (1.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.45 फीसदी), वाहन (0.19 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1796 शेयरों में तेजी और 1023 में गिरावट रही, जबकि 117 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।