ADVERTISEMENT

खरीदारी और बिकवाली के बीच मिलाजुला रूख

मिश्रित कारोबार के दौरान सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में जिंसों में उछाल आया जबकि मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से कुछ जिंसों में गिरावट आई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:30 AM IST, 29 Jul 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मिश्रित कारोबार के दौरान सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में जिंसों में उछाल आया जबकि मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से कुछ जिंसों में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार हालांकि लगातार बढ़ रही कीमतों को थामने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाये जाने की उम्मीदों से मांग में कमी आई और चुनिंदा दालों की कीमतों पर दबाव बढ़ गया।

जिंस बाजार के नियामक एफएमसी द्वारा आगाह किये जाने यदि कारोबारियों ने कृषि वस्तुओं की वायदा कीमतों में हेरफेर जारी रखा तो वह उचित कदम उठाएगी और जरूरत पड़ने पर कारोबार पर रोक भी लगायी जा सकती है।

मौठ के भाव 700 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 3700:4100 रुपये क्विंटल बंद हुए। अरहर और दाल दड़ा के भाव क्रमश: 250 रुपये और 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 4000:4300 रुपये और 5550:5750 रुपये क्विंटल बंद हुए।

जबकि मौजूदा उच्चस्तर पर मांग ढीली पड़ने से उड़द और दाल उड़द छिल्का स्थानीय के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3900:4500 रुपये और 4750:5050 रुपये क्विंटल बंद हुए। उड़द दाल सर्वोत्तम और धोया के भाव 200 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 5200:5700 रुपये और 5750:5840 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मूंग और दाल मूंग छिल्का स्थानीय के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3900:4900 रुपये और 4750:5150 रुपये क्विंटल बंद हुए। मूंग दाल धोया स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 200 रुपये की हानि के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 5250:5350 रुपये और 5950:6050 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मसूर छोटा और मोटा के भाव 200 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 3800:4100 रुपये और 3950:4200 रुपये क्विंटल बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम के भाव 200 रुपये टूटकर क्रमश: 4800:4900 रुपये और 4900:5000 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मलका स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 44504500 रूप्ये और 4650:4750 रुपये क्विंटल बंद हुए। चना के भाव 150 रुपये की हानि के साथ 4700:5700 रुपये क्विंटल बंद हुए। राजमा चित्रा के भाव 100 रुपये टूटकर सप्ताहांत में 7500:9500 रुपये क्विंटल बंद हुए।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT