खास बातें
- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार अपने आर्थिक एजेंडे पर स्थिर है और आगामी बजट में सुधारों को शामिल किया जाएगा।
New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार अपने आर्थिक एजेंडे पर स्थिर है और आगामी बजट में सुधारों को शामिल किया जाएगा। टेलीविजन समाचार चैनलों के सम्पादकों से बातचीत में सिंह ने कहा, "आर्थिक एजेंडा स्पष्ट है। खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विचार चल रहा है। सूचना का अधिकार (आरटीई) लागू हो चुका है। एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) लागू की जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में सुधार चल रहे हैं।" उन्होंने कहा, "इसी तरह नई सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए हम आधारभूत संरचना में नए निवेश की राह पर हैं। ये बड़े सुधार नहीं हैं, मुझे उम्मीद है कि आगामी बजट में आप सरकार के सुधारों के एजेंडा को देखेंगे।" आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, मुश्किलों के बावजूद सरकार ने अपने एजेंडे को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा, "मुश्किलों के बावजूद हम सुधारों को लेकर अडिग हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब संसद को काम नहीं करने दिया जाता।"