खास बातें
- महिंद्रा सत्यम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 58.9 करोड़ रुपये रहा।
New Delhi: महिंद्रा सत्यम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2009-10 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में इससे पिछली तिमाही की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 58.9 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 23.3 करोड़ रुपये था। महिंद्रा सत्यम ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की आय वित्त वर्ष 2010-11 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 1,279. 3 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,242 करोड़ रुपये थी। महिंद्रा सत्यम को वित्त वर्ष 2009-10 में 1,250 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बी रामलिंग राजू के वित्तीय धोखाधड़ी के खुलासे के बाद कंपनी ने लगभग दो साल बाद वित्तीय नीजे घोषित किये थे। महिंद्रा सत्यम के चेयरमैन विनीत नायर ने कहा, महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश की हमारी कोशिश का उत्साहवर्धक परिणाम सामने आने लगा है। हमारे सहयोगियों ने हमें स्वीकार किया है और यह कंपनी के प्रति विश्वसनीयता को प्रतिबिंबित करता है। महिंद्रा सत्यम आने वाले साल में वृद्धि के लिए तैयार हो चुकी है। टेक महिंद्रा ने अप्रैल 2009 में सत्यम को खरीदा और तब से वह स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम कर रही है।