यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 'हालो' प्रदर्शित की

ग्रेटर नोएडा:

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट कार 'हालो' प्रदर्शित की। अगले तीन साल में इस वाहन के वाणिज्यिक उत्पादन की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि भारत सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए सहयोग के बाद 'हालो' को देश में पेश किया जाएगा, लेकिन यह विदेशी बाजारों में पहले आएगी।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि उपकरण खंड) पवन गोयनका ने वाहन मेले में संवाददाताओं से कहा, कंपनी की हालो के व्यावसायिक उत्पादन की योजना है। हम एक बड़ी पावरट्रेन और इसके अंतिम डिजाइन पर काम कर रहे हैं। इसका उत्पादन शुरू होने में करीब तीन साल का समय लगेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार को पहले विदेशी बाजारों में पहले बेचा जाएगा। कंपनी के मुताबिक हालो मात्र आठ सेंकेड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 160 से 200 किमी प्रति घंटे की है। महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वाहन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन मैनी ने कहा, इस कार को पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com