नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने नेस्ले इंडिया से लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स के एक बैच को बाजार से वापस लेने को कहा है। इस बैच में सीसे की उच्च मात्रा पाई गई।
कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में की गई कॉल्स व ईमेल का जवाब नहीं दिया। उत्तर प्रदेश एफडीए के अधिकारियों ने कहा कि यह आदेश मैगी नूडल्स के 2014 के बैच के संदर्भ में है।
आदेश की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त आयुक्त राम आर्य मौर्य ने कहा कि हमें जो भी कार्रवाई करनी थी, की गई है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।