यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एलपीजी डीलरों की 25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली:

देशभर के एलपीजी डीलर 25 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। एलपीजी डीलरों की यह हड़ताल मल्टीपल प्राइसिंग के खिलाफ है। एलपीजी डीलर अलग−अलग सिलेंडरों की अलग−अलग कीमत की वजह से परेशान हैं।

उनका कहना है कि वे ग्राहकों से रोज−रोज होने वाले झगड़ों से परेशान हैं। साथ ही उनका आरोप है कि सिलेंडर पर पक्की सील न होने की वजह से भी उन्हें काफी दिक्कतें पेश आती हैं। एलपीजी डीलर सिलेंडर की डिलीवरी में देरी पर जुर्माने के नए कानून का भी विरोध कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com