New LIC Chairman: कंपनी के चार मैनेजिंग डायरेक्टर में से ही चेयरमैन का चयन किया जाएगा.
LIC New Chairman: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने बीमा कंपनी (Insurance Company) भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी के चार मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Directors) में से चेयरमैन का चयन किया जाएगा. अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे तो ब्यूरो अगले सप्ताह के अंत तक इस पद के लिए इंटरव्यू आयोजित कर सकता है.
इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि एफएसआईबी संसद के बजट सत्र (Budget Session) के बीच सदस्यों की उपस्थिति को देखते हुए इसी सप्ताह एलआईसी के चेयरमैन (New LIC Chairman) का चयन कर सकता है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय करेगी.
इसमें गौर करने वाली बात है कि चार में से एक मैनेजिंग डायरेक्टर बीसी पटनायक ( BC Patnaik) 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं. उनके स्थान पर सरकार पहले से ही तबलेश पांडे (Tablesh Pandey) को नियुक्त कर चुकी है. एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एमआर कुमार का 13 मार्च, 2023 को कार्यकाल पूरा होने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) एलआईसी के कार्यवाहक चेयरमैन हैं. इन दावेदारों में अन्य प्रबंध निदेशक- मिनी आइप और एम जगन्नाथ हैं. चेयरमैन पद पर चयनित नहीं होने की स्थिति में मोहंती इसी साल जून में रिटायर होंगे जबकि आइप अगस्त में रिटायर होंगी.
एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.ऐसे तो एलआईसी के चेयरमैन ( LIC Chairman) 62 साल की आयु में रिटायर होते हैं. लेकिन, सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मी) विनियम, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की रिटायरमेंट आयु को 62 वर्ष तक बढ़ा दिया. इस दौरान नियमों में किए गए बदलावों को भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) संशोधन नियम, 2021 कहा जाता है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित कुछ को छोड़कर,अधिकांश पीएसयू के शीर्ष अधिकारियों के लिए रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है. आपको बता दें कि छह सदस्यीय पैनल एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं. पैनल के अन्य सदस्यों में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, आईआरडीएआई के अध्यक्ष देबाशीष पांडा, एलआईसी की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा सांगवान और पूर्व ओरिएंटल इंश्योरेंस एमडी ए वी गिरिजा कुमार शामिल हैं.