यह ख़बर 10 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर के पायलटों ने दी हड़ताल की धमकी

खास बातें

  • मुंबई में किंगफिशर के पायलटों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इन लोगों को मार्च से अब तक की सैलरी नहीं मिली है।
मुंबई:

मुंबई में किंगफिशर के पायलटों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इन लोगों को मार्च से अब तक की सैलरी नहीं मिली है। पायलटों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द सैलरी नहीं दी जाती है तो मंगलवार से वे हड़ताल पर चले जाएंगे।

मुंबई में पायलटों का कहना है कि उन्हें दिल्ली के अपने साथियों का भी समर्थन है और हड़ताल में दोनों जगहों के पायलट शामिल होंगे। हालांकि किंगफिशर की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस पिछले काफी समय से संकटग्रस्त है। पिछले वर्ष भी इसके पायलट वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।