यह ख़बर 01 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वेतन के भुगतान को लेकर किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर

खास बातें

  • दिवालियेपन की कगार पर खड़े किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग पिछले पांच महीनों से वेतन ना मिलने के विरोध में हड़ताल पर चला गया जिसकी वजह से एयरलाइन को अपने एटीआर संचालित उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
मुंबई:

दिवालियेपन की कगार पर खड़े किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग पिछले पांच महीनों से वेतन ना मिलने के विरोध में हड़ताल पर चला गया जिसकी वजह से एयरलाइन को अपने एटीआर संचालित उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए प्रबंधन ने उड़ानों को बहाल करने के लिए कार्यकारी पायलटों को तैनात किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘कर्मचारियों को वेतन देने में एक बार फिर असफल रहने के बाद एयरलाइन के 200 से ज्यादा पायलट हड़ताल पर चले गए। इनमें कैप्टन भी शामिल हैं। कर्मचारियों ने एयरलाइन के अध्यक्ष विजय माल्या के साथ बैठक की। लेकिन माल्या उनके वेतन को लेकर किसी तरह की प्रतिबद्धता नहीं जता सके जिसके बाद पायलटों ने काम बंद कर दिया।’ उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई तय करने को लेकर सोमवार को मुंबई में एयरलाइन के सभी कर्मचारियों जिनमें पायलट, इंजीनियर और कैबिन क्रू शामिल हैं, की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि धन की कमी का सामना कर रही एयरलाइन ने कर्मचारियों को फरवरी से वेतन नहीं दिया है।