यह ख़बर 19 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर ने कई उड़ानें रद्द कीं, यात्री बेहाल

खास बातें

  • निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। संकटग्रस्त एयरलाइन ने कई महत्वपूर्ण शहरों से उड़ानें रद्द कर दीं।
नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। संकटग्रस्त एयरलाइन ने कई महत्वपूर्ण शहरों से उड़ानें रद्द कर दीं।

कंपनी ने कोलकाता से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित परिचालन दस दिन के लिए पूरी तरह ठप कर दिया।

ट्रैवल एजेंटों और हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से कम से कम पांच उड़ानें, जिनमें तीन पुणे के लिए थीं, रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा मुंबई से छह उड़ानें रद्द की गई हैं। कोलकाता से किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ, जहां से एयरलाइन की प्रतिदिन सात उड़ानें होती हैं। इनमें से एक उड़ान ढाका और एक बैंकॉक की है।

एयरलाइन प्रवक्ता से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया। किंगफिशर की सिंगापुर को उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अगले दस दिन तक वहां के लिए कोई उड़ान नहीं है। इसी तरह बैंकॉक की भी यही स्थिति है। हैदराबाद से एयरलाइन की तीन उड़ानें बेंगलूर, चेन्नई और विजयवाड़ा के लिए रद्द की गई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शनिवार को रद्द हुई उड़ानें उन उड़ानों से अलग हैं, जो एयरलाइन ने पूर्व में रद्द की थीं। पिछले साल कंपनी ने इन उड़ानों को इसलिए रद्द किया था क्योंकि उसने अपने 64 में से 20 विमानों को रखरखाव के लिए खड़ा कर दिया था।