यह ख़बर 02 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हड़ताल कुछ दिनों में समाप्त होने की उम्मीद : किंगफिशर

खास बातें

  • किंगफिशर एयरलाइंस ने मंगलवार को उड्डयन नियामक से कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर देगी।
नई दिल्ली:

कर्मचारियों के एक समूह द्वारा अचानक हड़ताल कर बैठने के कारण संचालन स्थगित कर चुकी भारी कर्ज संकट में फंसी विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने मंगलवार को उड्डयन नियामक से कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर देगी और उसके बाद संचालन दोबारा शुरू किया जा सकता है।

घोषणा कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने की। उन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने कम्पनी के संचालन सम्बंधी ताजा स्थिति की जानकारी लेने के लिए बुलाया था।

बैठक के बाद अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, हम अगले कुछ दिनों में बकाए वेतन का भुगतान कर देंगे। हमने महानिदेशक को बता दिया है कि हम अगले कुछ दिनों में कौन-कौन सा कदम उठाएंगे।

सोमवार को कंपनी के कर्मचारियों का एक तबका मार्च से बकाए वेतन को 5 अक्टूबर तक जारी करने की मांग के साथ अकस्मात हड़ताल पर चला गया, जिसके कारण कम्पनी को अपनी सभी 50 उड़ानों का संचालन बंद करना पड़ा।

हड़ताल पर जाने वालों में विमान रखरखाव इंजीनियर भी थे, जिनकी मंजूरी किसी भी विमान के उड़ान पर जाने के लिए आवश्यक होती है।

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने घोषणा की कि मान्यताप्राप्त इंजीनियर कम्पनी की जांच कर पता लगाएंगे कि वह महानिदेशालय की सुरक्षा मानकों का पालन करती है या नहीं।

सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि कम्पनी इस जांच में असफल रहती है, तो उसे उड़ान की मंजूरी नहीं दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कम्पनी ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों से काम पर लौटने के लिए कहा है, अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।