यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर ने की आंशिक तालाबंदी की घोषणा, उड़ानें निलंबित

खास बातें

  • किंगफिशर एयरलाइन ने तत्काल प्रभाव से आंशिक तालाबंदी की घोषणा कर दी और बृहस्पतिवार तक सभी उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।
मुंबई:

किंगफिशर एयरलाइन ने तत्काल प्रभाव से आंशिक तालाबंदी की घोषणा कर दी और बृहस्पतिवार तक सभी उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।

किंगफिशर के कर्मचारियों के एक वर्ग की हड़ताल के बाद यह फैसला किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विजय माल्या के स्वामित्व वाली निजी एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि कुछ कर्मचारियों की हिंसा, आपराधिक धमकी, हमले और काम पर आने वालों को रोके जाने सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के चलते वह आंशिक तालाबंदी की घोषणा करने के लिए बाध्य हुई है।