एयर इंडिया में सरकार के साथ संयुक्त मालिकाना हक एक मुश्किल प्रस्ताव : इंडिगो

सस्ती विमानन सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी इंडिगो के संस्थापक राकेश गंगवाल ने कहा कि एयर इंडिया में सरकार के साथ संयुक्त मालिकाना हक रखने का प्रस्ताव बहुत मुश्किल है.

एयर इंडिया में सरकार के साथ संयुक्त मालिकाना हक एक मुश्किल प्रस्ताव : इंडिगो

पिछले महीने ही भारत सरकार ने एयर इंडिया में विनिवेश को मंजूरी दी थी

नई दिल्ली:


सस्ती विमानन सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी इंडिगो के संस्थापक राकेश गंगवाल ने कहा कि एयर इंडिया में सरकार के साथ संयुक्त मालिकाना हक रखने का प्रस्ताव बहुत मुश्किल है. सरकार के साथ मिलकर एयर इंडिया को चलाने की आभासी संभावनाओं की बात करते हुए उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि राष्ट्रीय विमानन कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय परसंपत्तियां किसी विदेशी इकाई के पास चली जाती हैं तो यह बहुत बड़ी त्रासदी होगी.

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के विनिवेश को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद ही इंडिगो ने इस सरकारी कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण करने की इच्छा जतायी थी. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com