JFSL में लगातार दो दिन लोअर सर्किट लगने की वजह से ये इंडेक्स से अगले तीन दिन तक बाहर नहीं होगा.
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services Ltd.) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में JFSL के स्टॉक में 5% का लोअर सर्किट लगा. BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार दो दिन लोअर सर्किट लगने की वजह से अब ये इंडेक्स से अगले तीन दिन तक बाहर नहीं होगा.
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टॉक के लिए कोई खरीदार नहीं था और ट्रेडिंग के दूसरे दिन ऑर्डर बुक के अनुसार, करीब 8.49 करोड़ शेयर्स, बिक्री के लिए पेंडिंग थे.
जियो फाइेंशियल सर्विसेज के लिए संकट
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, JFSL के लगभग 19.4 लाख शेयरों की बड़ी डील हुई, ये डील 236.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, हालांकि इसके बेचने और खरीदने वालों के बारे में तुरंत कोई जानकारी उपलब्ध नहीं पाई है.
JFS के लगातार दो दिनों तक प्राइस बैंड पर नहीं पहुंचने के बाद, इसे तीसरे कारोबारी दिन के बाद इंडेक्स से हटा दिया जाएगा, भले ही ये अंतिम दिन प्राइस बैंड पर पहुंच जाए.
आज सुबह 11 बजे के करीब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयरों में 12.45 (5.00%) की गिरावट देखी जा रही है.जिसकी वजह से यह शेयर 236.45 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.