जेट एयरवेज की नई फ्लाइट सेवा 14 दिसंबर से शुरू होगी, बेंगलुरु-सिंगापुर के लिए अब सीधी उड़ान

जेट एयरवेज की नई फ्लाइट सेवा 14 दिसंबर से शुरू होगी, बेंगलुरु-सिंगापुर के लिए अब सीधी उड़ान

जेट की बेंगलुुरु-सिंगापुर सीधी उड़ान 14 दिसंबर से (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच एक दैनिक सीधी विमान सेवा शुरू करेगी जेट
  • यह सेवा 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी
  • इस उड़ान के लिए बोइंग 737-800 श्रेणी का विमान लगा रही है
बेंगलुरु:

जेट एयरवेज ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच एक दैनिक सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह सेवा 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी जिससे आसियान क्षेत्र के साथ संपर्क सुविधा और बढ़ेगी.

इस सेवा से हैदराबाद, मेंगलुरु, कोंयंबटूर और तिरूवनंतपुरम के यात्रियों को बेंगलुरु से सिंगापुर आने जाने की सुविधा होगी. इस मार्ग पर उसकी फ्लाइट 9डब्ल्यू024 प्लाइट बेंगलुरु से 11 बजकर 10 मिनट पर उड़कर वहां के समय से 18 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर पहुंचेगी. वापसी में 9डब्ल्यू023 स्थानीय समय 1915 बजे उड़कर बेंगलुरु (स्थानीय समय) 21 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.

एयरलाइन इस उड़ान के लिए बोइंग 737-800 श्रेणी का विमान लगा रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com