खास बातें
- कारों की बिक्री जनवरी में तेज होने के बावजूद वाहनों की कुल वृद्धि दर में नरमी दिखी और यह 18.69% की बढ़ोतरी के साथ 13,22,979 इकाइयों की रही।
New Delhi: घरेलू बाजार में कारों की बिक्री जनवरी में तेज होने के बावजूद वाहनों की कुल वृद्धि दर में नरमी दिखी और यह 18.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,22,979 इकाइयों की रही। मंहगा कर्ज और ऊंची लागत बाजार के लिए समस्या बनी हुई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जनवरी में कुल 11,14,692 वाहनों की बिक्री की गई थी। जनवरी, 2011 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 26.28 प्रतिशत बढ़कर 1,84,332 कारों पर पहुंच गई, जबकि बीते साल जनवरी में 1,45,971 कारें घरेलू बाजार में बिकी थीं। सियाम के वरिष्ठ निदेशक सुगातो सेन ने बताया, किसी एक महीने में कारों की यह सबसे अधिक बिक्री है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में सबसे अधिक 1,82,992 कारें बिकी थीं। उन्होंने हालांकि संकेत दिया कि वृद्धि दर में नरमी अब दिखने लगी है। सेन ने कहा, चालू वित्तवर्ष में बिक्री में सबसे अधिक वृद्धि दर अक्टूबर में देखने को मिली थी, जो 45 प्रतिशत थी। तब से अब यह घटकर करीब 18 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने कहा, ऊंची ब्याज दर, बाजार में नकदी की कमी और जिंसों के ऊंचे दाम उद्योग के लिए चुनौती बने हुए हैं। सेन ने कहा कि जैसा कि पहले कहा जा चुका है, 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर टिकाऊ नहीं है। अब हमें वृद्धि दर में नरमी दिखने लगी है। जनवरी, 2011 में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 26.21 प्रतिशत बढ़कर 86,285 कारों की रही, जबकि हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 2.36 प्रतिशत बढ़कर 30,301 कारों की रही। वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 13.40 प्रतिशत बढ़कर 25,750 कारों की रही। जनवरी, 2011 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 17.55 प्रतिशत बढ़कर 9,80,752 इकाइयों की रही, जिसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.94 प्रतिशत बढ़कर 7,47,818 इकाइयों की रही। समीक्षाधीन माह में हीरो होंडा की बिक्री 15.68 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 4,23,434 इकाइयों की रही, वहीं बजाज ऑटो की बिक्री 7.15 प्रतिशत बढ़कर 1,92,026 इकाइयों की रही। टीवीएस मोटर ने 50,560 इकाइयों की बिक्री की जो बीते साल की इसी अवधि की बिक्री से 27.50 प्रतिशत अधिक है।