यह ख़बर 25 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जेब में रखने पर मुड़ जाता आईफोन 6 प्लस, यूजर्स की शिकायत

नई दिल्ली:

अगर आप आइफोन 6 प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। खबर है कि कुछ आइफोन 6 प्लस यूजर्स ने शिकायत की है कि यह फोन इतना पतला है कि अपनी मेटल बॉडी की वजह से यह जेब में रखने पर मुड़ जाता है।

बताया जा रहा है कि कई लोग इस खामी का शिकार हो चुके हैं और जेब में रखने की वजह से उनके फोन मुड़ गए हैं हालांकि माना जा रहा है कि यह समस्या इस फोन के पतले होने से ज्यादा एल्युमिनियम बॉडी की वजह से आ रही है। एल्युमिनियम बॉडी के फोन में ज्यादा प्रेशर पड़ने से मुड़ने का खतरा होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com