यह ख़बर 17 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दरों में कटौती से विकास, निवेश में तेजी : मुखर्जी

खास बातें

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा में मुख्य दरों में 50 आधार अंकों की कटौती से निवेश बढ़ेगा और आर्थिक विकास में तेजी आएगी।
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा में मुख्य दरों में 50 आधार अंकों की कटौती से निवेश बढ़ेगा और आर्थिक विकास में तेजी आएगी।

मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "मौद्रिक नीति की घोषणा से निवेश में तेजी आनी चाहिए और कारोबारी संवेदना बेहतर होनी चाहिए।"

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे आठ फीसदी कर दिया। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर भी 7.5 फीसदी से घटकर सात फीसदी हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार विकास में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीने में प्रमुख क्षेत्रों में महंगाई दिसम्बर 2011 के 8.31 फीसदी से घटकर मार्च 2012 में 5.18 फीसदी हो गई। इसी तरह इसी अवधि में विनिर्मित वस्तुओं में भी महंगाई 7.64 फीसदी से घटकर 4.87 फीसदी हो गई। इसकी वजह से मौद्रिक नीति में बदलाव किया गया। उन्होंने हालांकि कहा कि खाद्य और प्राथमिक वस्तुओं में महंगाई में उछाल चिंता का विषय है।