यह ख़बर 27 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंटेक्स ने पेश किया एक्वा आई-4 प्लस स्मार्टफोन

नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद बनाने वाली इंटेक्स टेक्नोलाजीज ने स्मार्टफोन शृंखला में 'एक्वा आई 4 प्लस' शुक्रवार को पेश किया।

इसकी कीमत 7,600 रुपये है। कंपनी ने कहा कि 3-जी युक्त हैंडसेट में पांच इंच का डिस्प्ले है तथा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है। दो सिम वाले इस हैंडसेट में 512 एमबी रैम, 4जीबी की आंतरिक मेमोरी तथा 2,000 एमएएच बैटरी है। एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन फोन में आठ मेगापिक्सल का रीयर कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com