यह ख़बर 29 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंफोसिस की कार्यकारी परिषद 1 अप्रैल से भंग हो जाएगी

नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने अपनी निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था, कार्यकारी परिषद को नए वित्तवर्ष यानी 1 अप्रैल, 2014 से भंग करने की घोषणा की है।

इसके साथ ही बेंगलूर मुख्यालय वाली कंपनी ने नौ कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। इनमें कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति, सीईओ व प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल, वाइस चेयरमैन एस गोपालकृष्णन तथा सीएफओ राजीव बंसल शामिल हैं।

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को दी नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा है, जैसा कि पूर्व में कहा गया था, कंपनी की कार्यकारी परिषद 1 अप्रैल, 2014 से भंग हो जाएगी।

उसके बाद 1 अप्रैल, 2014 से कंपनी के नौ कार्यकारी अधिकारी होंगे। इस साल जनवरी में देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी ने 1 अप्रैल से कार्यकारी परिषद को भंग करने की घोषणा की थी।

कार्यकारी अधिकारियों में जिन अन्य इंफोसिस के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनमें बोर्ड सदस्य श्रीनाथ बतनी, नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण राव व बी जी श्रीनिवास, मुख्य जोखिम अधिकारी एवं कंपनी सचिव परवर्तीसम के तथा समूह प्रमुख (मानव संसाधन विकास) श्रीकांत मूर्ति शामिल हैं। कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति एसईसी के नियमनों के अनुरूप की गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com