खास बातें
- सॉफ्टवेयर निर्यात के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस ने कहा है कि वह इस तिमाही में 12 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।
मैसूर: सॉफ्टवेयर निर्यात के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस ने कहा है कि वह इस तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1.33 लाख है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने कहा, हमने 12,000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है, जो हमारी 45,000 सालाना कर्मचारी नियुक्त करने की योजना का हिस्सा है। कारोबारी धारणा में सुधार और कंपनियों का सूचना प्रौद्यागिकी खर्च बढ़ने से इस क्षेत्र का करोबार करने वाली कई कंपनियों अपनी विभिन्न सेवाओं को पूरा करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्तियां कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस वित्तवर्ष की शुरुआत में इनफोसिस ने 45,000 लोगों को नियुक्त करने की घोषणा की थी, जबकि इसमें से वह 26,000 लोगों को कैंपस सेलेक्शन के जरिए नौकरी दे चुकी हैं। जून 2011 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 15.72 फीसद बढ़कर 1,722 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।