इंफोसिस ने 3000 कर्मचारियों को तोहफे में दिया आईफोन-6

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

इंफोसिस ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने कर्मचारियों को एप्पल का लेटेस्ट आई फोन-6 गिफ्ट किया है।

इंफोसिस के 3000 कर्मचारियों को दिए गए गिफ्ट आई-फोन-6 पर हॉलीडे बोनस का लेबल लगा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का के दस्तखत वाला एक लेटर भी था। अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में इंफोसिस को 3250 करोड़ का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि इंफोसिस का अक्तूबर-दिसंबर 2014 का समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,250 करोड़ रुपये हुआ और आय 5.91 प्रतिशत बढ़कर 13,796 करोड़ रुपये रही।