यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुद्रास्फीति दर घटकर 8.23 फीसदी हुई

खास बातें

  • थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति की दर जनवरी माह में मामूली घटकर 8.23 फीसदी हो गई।
New Delhi:

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति की दर जनवरी माह में मामूली घटकर 8.23 फीसदी हो गई जबकि दिसम्बर में यह 8.43 फीसदी थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में जनवरी माह के दौरान 3.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सूचकांक में विनिर्मित वस्तुओं की हिस्सेदारी 65 फीसदी है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति की दर लम्बे समय से ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। सूचकांक में खाद्यान्नों की हिस्सेदारी 14.33 फीसदी है। पिछले माह की 29 तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर घटकर 13.07 फीसदी हो गई, जबकि यह इससे पूर्व के सप्ताह के दौरान 17.05 फीसदी तक पहुंच गई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रयासों के बावजूद मुद्रास्फीति की दर चार-फीसदी की सामान्य दर से काफी ऊपर है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित मुद्रास्फीति की दर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दी है। चालू वित्त वर्ष में औसत मुद्रास्फीति की दर 7.44 फीसदी रही जबकि पिछले साल जनवरी में यह दर 9.42 फीसदी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com