नई दिल्ली: बजट 2023 संसद में पेश कर दिया गया है. आज की घोषणाओं से मध्यम वर्ग से लेकर कॉर्पोरेट जगत सभी लोगों को बजट में कुछ न कुछ दिया गया है. उद्योग जगत की ओर से भी बजट का स्वागत किया गया है और अर्थव्यवस्था के लिए इसे सकारात्मक बताया गया है. भारती एंटरप्राइजेस के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने बजट 2023 पर अपनी राय देते हुए कहा कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत मिडिल क्लास को टैक्स में जो राहत दी गई है हम उसका स्वागत करते हैं. आम लोगों के पास अगर ज्यादा पैसे की बचत होगी तो वह खर्च ज्यादा करेंगे. बाजार में डिमांड में सुधार होगा और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी.
वहीं, सीआईआई ने कहा कि बजट में नए फार्मा कार्यक्रम की घोषणा स्वागत योग्य है. ये रिसर्च और खोज को प्रेरित करेगी.
सीआईआई के अध्यक्ष संजीव बजाज ने एनडीटीवी से कहा कि यह ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है . सीआईआई के कई सिफारिशों को वित्त मंत्री ने स्वीकार किया है. 10 लाख करोड़ कैपेक्स पर खर्च करने की जो हमारी रिकमेंडेशन थी उसको स्वीकार किया है. इनकम टैक्स क्लब में राहत की हमारी सिफारिश को भी वित्त मंत्री ने मान लिया. यह एक आर्थिक सुधार और विकास के लिए तैयार बजट है.
बजाज ने कहा कि ग्रीन इकोनामी के लिए कई नई घोषणा की गई है. फिसकल डेफिसिट टारगेट को मेंटेन करने का आश्वासन भी दिया गया है. लिथियम आयन के इंपोर्ट पर जो राहत दी गई है उससे इलेक्ट्रिक वर्क इन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को फायदा होगा. EV इंडस्ट्री में लिथियम आयन अभी एक बहुत एक्सपेंसिव कंपोनेंट है. जो पैसा कैपिटल इन्वेस्टमेंट में जाएगा और जो मिडल क्लास के पास पैसा बचेगा उसके पॉकेट में उससे कंजंक्शन अर्थव्यवस्था में बढ़ेगी.