Services PMI Data: सर्विस एक्टिविटी इंडेक्स लगातार 22वें महीने से 50 से ऊपर बना हुआ है.
नई दिल्ली: Services PMI Data: भारत के सर्विस सेक्टर की वृद्धि मई में थोड़ी कम हुई, हालांकि इस दौरान पिछले 13 साल में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नए ग्राहकों की मदद से यह वृद्धि हुई.
मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में 61.2 अंक पर रहा. यह आंकड़ा अप्रैल में 62 पर था. अप्रैल के मुकाबले मई में गतिविधियों में गिरावट के बावजूद सर्विस प्रोडक्शन में जुलाई 2010 के बाद से दूसरी सबसे तेज वृद्धि हुई.
आपको बता दें कि सर्विस एक्टिविटी इंडेक्स (Service Activity Index) लगातार 22वें महीने से 50 से ऊपर बना हुआ है. परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है.
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा, ''मई के पीएमआई आंकड़े मौजूदा मांग में लचीलापन, प्रभावशाली उत्पादन वृद्धि और भारत के गतिशील सर्विस सेक्टर में रोजगार सृजन को दर्शाते हैं.''
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों ने अपने वर्कफोर्स का विस्तार किया. कंपनियां अगले 12 महीनों में व्यावसायिक गतिविधि में वृद्धि के लिए उत्साहित हैं.