खास बातें
- प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने आज कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के इस वित्तीय वर्ष में करीब 5.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने आज कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के इस वित्तीय वर्ष में करीब 5.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।
रंगराजन ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर मौजूदा साल में जोर पकड़ रही है। उम्मीद है कि विकास दर करीब 5.5 फीसदी रहेगी। वह न्यायमूर्ति एस रंगराजन स्मृति व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि विकास के मामले में यह साल पिछले साल से बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि इस साल कृषि क्षेत्र में चार से पांच साल की वृद्धि होने की उम्मीद है।