यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चालू वित्तवर्ष में 5.5 प्रतिशत रहेगी वृद्धि दर : चिदंबरम

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि चालू वित्तवर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी और अगले वित्तवर्ष में यह सुधरकर छह प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि चालू वित्तवर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी और अगले वित्तवर्ष में यह सुधरकर छह प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में चिदंबरम ने पार्टी नेताओं के साथ बजट पूर्व चर्चा की। पार्टी सूत्रों ने चिदंबरम के हवाले से कहा, यूरोजोन संकट अब भी जारी है। यूरोप, जापान और ब्राजील में मंदी है... जाहिर तौर पर इससे हम प्रभावित हुए हैं। इसके बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और इस साल यह 5.5 प्रतिशत रहेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com