यह ख़बर 13 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत, पाक व्यावसायियों के लिए नई वीजा व्यवस्था जल्द

खास बातें

  • भारत और पाकिस्तान द्वारा अगले महीने तक नई वीजा व्यवस्था को अंतिम स्वरूप दिए जाने की उम्मीद है कि ताकि दोनों देशों के व्यासायियों की आवाजाही को आसान बनाया जा सके।
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान द्वारा अगले महीने तक नई वीजा व्यवस्था को अंतिम स्वरूप दिए जाने की उम्मीद है कि ताकि दोनों देशों के व्यासायियों की आवाजाही को आसान बनाया जा सके। यह बात भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद ने कही।

महमूद ने कहा ‘‘सैद्धांतिक तौर पर नई वीजा प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा चुका है। लेकिन इसे औपचारिक तौर पर मंजूरी देने और घोषित करने की जरूरत है। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय और भारत के गृह मंत्रालय से इसे मंजूरी दी जानी है।’’ महमूद यहां चार दिनों तक चलने वाली ‘लाइफस्टाइल पाकिस्तान’ प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए समझौते के तहत किसी कारोबारी को एक साल से ज्यादा समय और ज्यादा शहरों के लिए वीजा प्रदान किए जाने की संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के गृह मंत्रालयों के बीच बैठक अप्रैल या मई में होगी और इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा होगी।’’ भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कारोबारियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय वीजा समझौते में संशोधन पर विचार कर रहे हैं जिस पर 1974 में समझौता हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महमूद ने कहा कि फिलहाल लोग सीमित दायरे में आ-जा सकते हैं। यदि एक पाकिस्तानी कारोबारी दिल्ली आता है तो वह गुड़गांव तक नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सीमेंट जैसे उत्पादों का सीमापार आवागमन प्रोत्साहित करने के लिए सीमा के आसपास बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत है।