वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ही नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी के अनुमानों के बीच सरकार ने गुरुवार को विश्वास जताया कि देश इसके लिए तैयार है। सरकार का मानना है कि ‘बहुस्तरीय बचाव’ तथा रिजर्व बैंक की तैयारियों के चलते भारत हालात से निपट लेगा।
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के बाजारों को इसका इंतजार है कि क्या फेडरल रिजर्व नौ साल में पहली बार नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी करेगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक कार्य्रकम में कहा, ‘जहां तक वैश्विक बाजारों का सवाल है तो हर दिन उतार चढ़ाव वाली स्थिति में हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस तरह के बदलावों का सामना करने की हमारी क्षमता मजबूत हो।’ उन्होंने कहा कि सरकार अपने सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाएगी, लंबित कर विवादों को सुलझाएगी और अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत बनाएगी ताकि यह किसी भी वैश्विक उतार-चढ़ाव का सामना कर सके।
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत में नीति निर्माताओं का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।
सिन्हा ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो या कोई और बड़ी घटना, निपटने का श्रेष्ठ तरीका बहुस्तरीय रक्षा उपाय करना ही है। हमारा मानना है कि हमने यह कर लिया है।’