हालांकि, वाहन कंपनियां सवारी वाहन खंड को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें अगले वित्त वर्ष में इस खंड में बिक्री 8-12 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। आलोच्य माह में सवारी वाहनों की कुल बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 2,32,016 इकाइयों की रही जो पिछले साल जनवरी में 2,09,086 इकाइयों की थी।
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, 'जनवरी में सवारी कारों की बिक्री में मामूली गिरावट रही। कंपनियों द्वारा भारी छूट की पेशकश किए जाने से लोगों ने एक महीने पहले दिसंबर में ही खरीदारी कर ली।' हालांकि, उन्होंने यात्री कारों की बिक्री में गिरावट को 'अस्थायी गिरावट' करार दिया।
अगले वित्त वर्ष के लिए परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा, 'हमें कुल सवारी वाहनों की बिक्री 8-12 प्रतिशत के दायरे में बढ़ने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में हमें बिक्री 6-8 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी तक हमने 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
पिछले महीने मारुति के सवारी वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1,06,383 इकाइयों की रही। वहीं हुंदै मोटर के सवारी वाहनों की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 38,016 इकाइयों की रही। इसी तरह, होंडा कार्स की यात्री कारों की बिक्री 8.36 प्रतिशत बढ़कर 16,613 इकाइयों की रही।
जनवरी, 2016 में टाटा मोटर्स की घरेलू कार बिक्री 19.65 प्रतिशत घटकर 9,350 इकाइयों की रही। वहीं दूसरी ओर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 13.39 प्रतिशत बढ़कर 21,034 इकाइयों की रही। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 8,72,325 इकाइयों की रही।
माथुर ने कहा, 'मोटरसाइकिलों की बिक्री पर ग्रामीण इलाकों में सुस्ती का प्रभाव बना हुआ है। इन बाजारों में तेजी आने पर बिक्री जोर पकड़ेगी।' सियाम के मुताबिक, पिछले महीने हीरो मोटोकार्प की मोटरसाइकिलों की बिक्री 1.93 प्रतिशत घटकर 4,60,066 इकाइयों की रही, जबकि इस दौरान बजाज ऑटो की बिक्री 9.24 प्रतिशत बढ़कर 1,40,853 इकाइयों की रही।
पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मोटरसाइकिलों की बिक्री 15.6 प्रतिशत घटकर 1,25,772 इकाइयों की रही। सियाम ने कहा कि हालांकि आलोच्य माह में स्कूटर की बिक्री 7.85 प्रतिशत बढ़कर 4,36,707 इकाई हो गई।