ब्रिटेन में एशिया के अमीरों की लिस्ट में हिंदुजा बंधु टॉप पर

फाइल फोटो

लंदन:

प्रवासी भारतीय उद्योगपति जी पी हिंदुजा और एस पी हिंदुजा ब्रिटेन में एशियाई मूल के अमीरों की सूची में लगातार तीसरे साल शीर्ष पर रहे हैं। हिंदुजा बंधुओं की निजी संपदा 15.5 अरब पाउंड आंकी गई है।

भारत में जन्मे हिंदुजा बंधु ‘एशियन रिच लिस्ट 2015’ में शीर्ष पर रहे हैं। एक साल में उनकी निजी संपत्ति में दो अरब पाउंड का इजाफा हुआ है और यह 15.5 अरब पाउंड पर पहुंच गई है। हिंदुजा बंधुओ के हिंदुजा समूह का कारोबार रक्षा, बैंकिंग, वाहन तथा बिजली क्षेत्रों में फैला है। वह ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में हैं।

एशिया के अमीरों की सूची में ब्रिटेन में 101 एशियाई अमीरों की संपत्ति का आकलन किया गया है। इसे ब्रिटेन के प्रकाशन समूह एशियन मीडिया एंड मार्केटिंग ग्रुप (एएमजी) ने तैयार किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल के विश्लेषण से पता चलता है कि ब्रिटेन के अमीर एशियाई मूल के लोगों की संपत्ति में साल के दौरान तीन अरब पाउंड का इजाफा हुआ है और यह कुल मिलाकर 54.5 अरब पाउंड पर पहुंच गई है। इन 101 अमीरों में से 59 की संपत्ति में साल के दौरान इजाफा हुआ है, जबकि 30 की संपदा स्थिर रही है। 12 की संपत्ति में गिरावट आई है।