'करोड़पति' डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग

'करोड़पति' डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

आयकर विभाग इस वित्त वर्ष से सभी श्रेणी के उन करदाताओं के नाम सार्वजनिक करेगा, जिन पर एक करोड़ रुपये या इससे अधिक राशि का टैक्स बकाया है। विभाग ने पिछले साल से टैक्स चूककर्ताओं (डिफॉल्टरों) के नाम प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना शुरू किया है। इसके तहत अब तक देश भर से इस तरह के 67 चूककर्ताओं के नाम उनके पते, संपर्क और पैन कार्ड संख्या के साथ प्रकाशित किए गए हैं। वहीं कपंनियों के मामलों में शेयरधारकों के नाम भी छपवाए गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक यह कार्रवाई लगभग 20-30 करोड़ रुपये की चूक करने वाले डिफॉल्टरों तक सीमित थी, लेकिन नई पहल से उन डिफॉल्टरों के नाम भी सामने आएंगे, जिन्होंने एक करोड़ रुपये या इससे अधिक राशि का कर नहीं चुकाया है।

उन्होंने कहा, '31 मार्च तक एक करोड़ रुपये या इससे अधिक राशि के टैक्स बकाया वाले सभी श्रेणी के करदाताओं के नाम प्रकाशित करवाने का फैसला किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत और कॉरपोरेट करदाता शामिल होंगे।' अधिकारी ने कहा, ये नाम अगले साल 31 जुलाई से पहले प्रकाशित करवाए जाएंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com