नई दिल्ली: आयकर विभाग ने करदाताओं को अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड को किसी अनाधिकृत व्यक्ति के साथ साझा करने के प्रति आगाह किया है. विभाग ने कहा है कि गोपनीय सूचना के दुरुपयोग का खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ेगा.
करदाताओं को जारी परामर्श में विभाग के टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) केंद्रीयकृत प्रोसेसिंग सेल (सीपीसी) ने करदाताओं से कहा है कि यूजर आईडी तथा पासवर्ड सबसे संवेदनशील सूचना होती है. इनके दुरपयोग से गोपनीय टीडीएस संबंधित सूचनाओं से छेड़छाड़ हो सकती है. इससे करदाताओं के संवेदनशील डाटा आदि पर जोखिम आ सकता है.
विभाग ने आगे कहा है कि यदि पासवर्ड हैक या चुरा लिया जाता है तो सूचना सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. इससे गोपनीयता के उल्लंघन के अलावा अन्य दिक्कतें आ सकती हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)