खास बातें
- अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था 'बहुत खतरनाक मोड़' पर है।
लागोस: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था 'बहुत खतरनाक मोड़' पर है। नाइजीरियाई शहर लागोस में अफ्रीका के आर्थिक भविष्य पर संगोष्ठी में लेगार्ड ने यह बात कही। आईएमएफ प्रमुख के रूप में उनका पहला अ्रफीकी दौरा है। इस दौरान उन्होंने ऊंची बेरोजगारी तथा वैश्विक वृद्धि में नरमी के बीच विश्वास के संकट पर बात की। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के संशोधित वैश्विक वृद्धि दर के पूर्वानुमान जनवरी में आने की संभावना है और यह संभवत: सितंबर के अनुमानों से कम होगा। सितंबर में वृद्धि दर चार प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। लेगार्ड ने कहा कि 2008-09 वित्तीय संकट के बाद सुधार की जो प्रक्रिया शुरू हुई थी उसे खतरे में डालने वाले जोखिम क्षितिज पर नजर आ रहे हैं। आईएमएफ ने कहा था कि यूरोप के वित्तीय व आर्थिक बाजारों की खराब होती हालत का मतलब है कि उसे वैश्विक आर्थिक वृद्धि के बारे में अपने अनुमानों में कमी करनी होगी। उल्लेखनीय है कि इसी महीने संयुक्त राष्ट्र ने 2012 के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत किया है जो 2010 में चार प्रतिशत था।