खास बातें
- विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से दिसंबर, 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर महज 1.6% रह गई, जो 20 माह का निम्नतम स्तर है।
New Delhi: विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से दिसंबर, 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर महज 1.6 प्रतिशत रह गई, जो 20 माह का निम्नतम स्तर है। आर्थिक वृद्धि की गाड़ी को लगे इस झटके के बावजूद सरकार को लगता है कि चालू वित्तवर्ष में सकल आर्थिक वृद्धि दर ऊंची बनी रहेगी। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आईआईपी आंकड़ों को निराशाजनक बताते हुए कहा, मासिक एवं साप्ताहिक आंकड़े सही तस्वीर नहीं पेश करते। मुखर्जी की निराशा के बावजूद विशेषज्ञों को इस औद्योगिक वृद्धि दर में इस गिरावट से आश्चर्य नहीं है क्योंकि एक साल पहले इसी माह की तुलनात्मक वृद्धि 18 प्रतिशत थी। इसी तरह, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा कि आईआईपी के मासिक आंकड़ों में उतार-चढ़ाव कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अर्थव्यवस्था तेजी की पटरी पर है। उन्होंने कहा, 8.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर हासिल करने के लिए पूरे साल के लिए 8 प्रतिशत की औद्योगिक वृद्धि दर पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2009 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 18 प्रतिशत थी। वहीं, नवंबर, 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर महज 2.7 प्रतिशत थी। चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 8.6 प्रतिशत रही, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि के समान है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2010 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 1 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 19.6 प्रतिशत थी। वहीं दूसरी ओर, समीक्षाधीन माह में उपभोक्ता गैर-टिकाऊ उत्पादों के क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर महज 1.1 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 3 प्रतिशत थी। समीक्षाधीन अवधि में मशीनरी आदि बनाने वाले क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 13.7 प्रतिशत पर आ गई, जबकि दिसंबर, 2009 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 42.9 प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र के अलावा खनन क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 3.8 प्रतिशत पर आ गई। दिसंबर, 2009 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 11.1 प्रतिशत थी। हालांकि, बिजली उत्पादन की वृद्धि दर में बढ़ोतरी का रुख रहा और दिसंबर, 2010 में यह 6 प्रतिशत रही, जबकि दिसंबर, 2009 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत थी। उद्योगों के संबंध में 17 उद्योग समूहों में से 12 उद्योग क्षेत्रों ने दिसंबर, 2010 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की।