सैमसंग को पछाड़कर देश की नंबर वन टैबलेट कंपनी बनी iBall

नई दिल्‍ली : वैश्विक अनुसंधान फर्म आईडीसी का दावा है कि घरेलू कंपनी iBall भारतीय बाजार की शीर्ष टैबलेट कंपनी बन गई है। iBall ने इस मामले में सैमसंग को पछाड़ा है।

आईडीसी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मुंबई की iBall ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9.6 लाख टैबलेट बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 15.6 प्रतिशत रही। आलोच्य तीसरी तिमाही में सैमसंग की बाजार भागीदारी 22.2 प्रतिशत से घटकर 12.9 प्रतिशत रह गई। इसके अनुसार, ‘iBall आलोच्य तिमाही में तेजी से नंबर एक पर आ गई।

2013 की चौथी तिमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत थी।’ जुलाई-सितंबर की तिमाही में 10.6 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ कंपनी सैमसंग व माइक्रोमैक्स के बाद तीसरे नंबर पर थी। उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन बाजार में बाजार हिस्सेदारी को लेकर अलग-अलग तरह की रिपोर्ट आ रही हैं।

अनुसंधान फर्म काउंटरप्‍वाइंट व जीएफके ने सैमसंग को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नंबर पर बताया है तो कैनालिस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 की चौथी तिमाही में माइक्रोमैक्स ने 22 प्रतिशत भागीदारी के साथ सैमसंग (20 प्रतिशत) को पछाड़ दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com