यह ख़बर 11 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हुंदै ने एलीट आई20 बाजार में उतारी, कीमत 4.90 लाख से शुरू

नई दिल्ली:

हुंदै मोटर इंडिया ने आज अपनी प्रीमियम कम्पेक्ट कार आई20 का नया संस्करण बाजार में उतारा है। इसका दाम 4.9 लाख रुपये से लेकर 7.67 लाख रुपये (एक्स-शो रूम दिल्ली) है।

हुंदै के इस दूसरे पीढ़ी के मॉडल (आई20 एलीट) का मुकाबला मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और फॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा जिनके दाम 4.42 लाख रुपये और 7.99 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ बीएस सेओ ने कहा दिसंबर 2008 में आई20 की पहली पीढ़ी के वाहनों के बाद कंपनी अब तक देश में इसके 7.34 लाख वाहन बेच चुकी है।

सेओ ने कहा, ‘हम भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई एलीट आई20 से भारतीय बाजार में कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी और बढ़ाने में मदद मिलेगी। नई कार के पेट्रोल संस्करण का दाम 4.9 लाख से 6.46 लाख रुपये के बीच होगा। डीजल संस्करण का दाम 6.09 लाख से लेकर 7.67 लाख (एक्स शो-रूम दिल्ली) होगा।

उन्होंने कहा कि एलीट आई20 पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। यह मौजूदा संस्करण का स्थान लेगी। यह कंपनी के उत्पादन को बढ़ाने की रणनीति में मददगार साबित होगी।

एलीट आई20 को वैश्विक स्तर पर पहली बार भारत में ही उतारा गया है। इसका डिजाइन हुंदै मोटर कंपनी के जर्मनी स्थिति डिजाइन सेंटर में तैयार किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल जनवरी से जुलाई की अवधि में कंपनी की भारत में कुल 2,35,432 कारों की बिक्री हुई और उसकी 21.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही।