यह ख़बर 25 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ह्यूंडई मोटर को ग्रैंड आई-10 के लिए 10,000 बुकिंग प्राप्त हुई

खास बातें

  • वाहन कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि उसे ग्रैंड आई-10 को पेश करने के 20 दिनों के भीतर इस कार के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है।
नई दिल्ली:

वाहन कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि उसे ग्रैंड आई-10 को पेश करने के 20 दिनों के भीतर इस कार के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय बाजार में ग्रैंड को पेश करने के बाद से सभी क्षेत्रों में ह्यूंडई के शोरूम में ग्राहकों का आगमन 55 प्रतिशत तक बढ़ गया है और ज्यादातर डीलर इससे उत्साहित हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, इस तिमाही में चुनौतीपूर्ण बाजार परिदृश्य के बावजूद हमें लगता है कि ग्रैंड आई-10 के प्रति ग्राहकों की रुचि बनी रहेगी।