हैदराबाद में रहते हैं तो आपको मिलेगा अब 30 मिनट का मुफ्त Wi-Fi

वृहद हैदराबाद नगर निगम के महापौर बी राममोहन ने कहा कि बाद में इसका विस्तार शहर के 3,000 स्थानों तक किया जाएगा.

हैदराबाद में रहते हैं तो आपको मिलेगा अब 30 मिनट का मुफ्त Wi-Fi

हैदराबाद में रहते हैं तो आपको मिलेगा अब 30 मिनट का मुफ्त Wi-Fi (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सिटी वाई-फाई परियोजना शुरू की
  • इससे अब शहर के 1,000 स्थानों पर वाई-फाई इंटरनेट मिलेगा
  • इसका विस्तार शहर के 3,000 स्थानों तक किया जाएगा
हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सिटी वाई-फाई परियोजना शुरू की है. इससे अब शहर के 1,000 स्थानों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी.

वृहद हैदराबाद नगर निगम के महापौर बी राममोहन ने कहा कि बाद में इसका विस्तार शहर के 3,000 स्थानों तक किया जाएगा.

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव जयेश राजन ने कहा कि शहर में 3,000 स्थानों की पहचान कर ली गई है. अभी इसे 1,000 स्थानों पर लागू किया गया है जहां 5-10 मेगाबाइट प्रतिसेकेंड की स्पीड मुहैया करायी जाएगी और यह 30 मिनट के लिए मुफ्त होगा. बाकी 2,000 स्थानों पर यह अगले तीन माह में पूरी कर ली जाएगी. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com