नई दिल्ली:
स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने भारतीय बाजार के लिए अपना सबसे महंगा फोन एचटीसी वन मैक्स पेश किया है, जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 61,490 रुपये है।
एचटीसी इंडिया के कंट्री हेड फैजल सिद्दिकी ने संवाददाताओं से कहा कि बाजार में यह फोन 56,490 रुपये के पेशकश मूल्य पर उपलब्ध होगा। कंपनी यह फोन छह महीनों की समान मासिक किस्त (ईएमआई) योजना के साथ भी बेचेगी।