मुंबई:
हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंद हिंदुजा ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली भारी बहुमत को स्थिरता के लिए वोट करार दिया और कहा कि यह भारत को उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाएगा।
उन्होंने मोदी को निर्णय क्षमता और मजबूत इरादे वाले नेता बताया। उनकी जीत भारत के लिए शुभ है।
हिंदुजा ने कहा कि चुनाव परिणाम राजनीतिक स्थिरता, उच्च आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा और निवेश माहौल को सुधारने में मददगार होगा।
उन्होंने कहा, गुजरात में सरकार के कामकाज के संदर्भ में मोदी ने अपनी काबिलियत साबित की है और लोगों ने उनके नेतृत्व में अगाध विश्वास जताया है। मुझे कोई संदेह नहीं कि वह करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।