एचडीएफसी (HDFC) बैंक के आदित्य पुरी फॉर्च्यून की सूची में 36वें स्थान पर

एचडीएफसी (HDFC) बैंक के आदित्य पुरी फॉर्च्यून की सूची में 36वें स्थान पर

आदित्य पुरी (फाइल फोटो)

मुंबई:

एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून की 2016 की शीर्ष 50 कारोबारी व्यक्तियों की सूची में 36वें स्थान पर हैं. इस वैश्विक सूची में तीन भारतीय मूल के लोग शामिल हैं.

पुरी देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक की 1994 में स्थापना के बाद से इसकी अगुवाई कर रहे हैं. उन्हें सूची में 36वां स्थान दिया गया है. इस सूची में कॉरपोरेट नेताओं के कारोबारी प्रदर्शन का आकलन किया जाता है.

फेसबुक के मार्क जकरबर्ग सूची में पहले स्थान पर हैं. माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नाडेला पांचवें स्थान पर हैं. एओ सिमिथ के अजीता राजेंद्र 34वें तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं. पत्रिका ने कहा कि पुरी के नेतृत्व में बैंक ने पिछले साल 1.9 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया. 66 वर्षीय पुरी देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले बैंकरों में हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com