HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Intrest Income) 24.6 प्रतिशत बढ़ा है.
नई दिल्ली: HDFC Bank Q3 Results: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3 Results) की घोषणा की है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (HDFC Bank Q3 Profits) 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा है. इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने 10,342.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर उसकी कुल आय (HDFC Bank Q3 Earnings) बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी.
इसके साथ ही बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (Gross Non-Performing Assets) यानी एनपीए (NPA) ग्रॉस एडवांसेज (Gross Advances) के मुकाबले1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी. वहीं, नेट एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था.
इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए फाइनेंशियल प्रोविजन (Financial Provisions) और कॉन्टिजेंसी (Contingencies ) 2,806.4 करोड़ रुपये थीं. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 2,994 करोड़ रुपये था. बैंक ने बताया कि इस तिमाही में उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Intrest Income) 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गया.
बैंक ने कहा है कि 31 दिसंबर 2022 तक उसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 3,552 शहरों / कस्बों में 7,183 ब्रांच और 19,007 एटीएम / नकद जमा और निकासी मशीन (CDM) पर पहुंच गया. जबकि डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत 31 दिसंबर, 2021 तक 5,779 ब्रांच और 2,956 शहरों / कस्बों में 17,238 एटीएम / सीडीएम मशीन था.