खास बातें
- डाबर इंडिया ने कहा कि वह प्रमुख पाचक गोली हाजमोला ब्रांड को अब मिंट कैंडी के रुप में पेश करेगी।
New Delhi: त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह प्रमुख पाचक गोली हाजमोला ब्रांड को अब मिंट कैंडी के रुप में पेश करेगी। इस तरह के उत्पादों का बाजार 720 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। कन्फैशनरी उत्पादों की विस्तार योजना के तहत कंपनी हाजमोला मिंट मस्ती पेश करेगी। इसकी कीमत 50 पैसे प्रति कैंडी होगी। कंपनी के महानिदेशक विपणन (डीजीएम मार्केटिंग) राजीव जॉन ने एक बयान में कहा, ताजा सांस और पाचक गुणों वाली कैंडी पेश करना हमारा रणनीतिक निर्णय है।