'इन' के साथ 'भारत' डोमेन नाम मुफ्त देगी सरकार

'इन' के साथ 'भारत' डोमेन नाम मुफ्त देगी सरकार

खास बातें

  • भारतीय लिपियों में ईमेल एवं वेबसाइट पतों को लोकप्रिय बनाने का मकसद
  • नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) ने यह जानकारी दी
  • यह पेशकश निक्सी के साथ पंजीबद्ध कुछ ही कंपनियां कर रही हैं
नई दिल्‍ली:

सरकार भारतीय लिपियों में ईमेल एवं वेबसाइट पतों को लोकप्रिय बनाने के लिए 'डॉट इन' डोमेन नाम खरीदने पर 'डॉट भारत' डोमेन नाम मुफ्त में देगी। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) के सीईओ राजीव बंसल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया,''हमने पंजीयक से कहा है कि जब कोई व्यक्ति वेबसाइट के लिए 'डाट इन'  डोमेन नाम लेता है तो उसे 'डाट भारत' डोमेन नाम नि:शुल्क देने की पेशकश की जाए।''

'डाट इन' डोमेन नाम को पहले साल के लिए 199 रुपये प्रति वर्ष के शुल्क में लिया जा सकता है जबकि बाद में इसका लगभग 550 रुपये में नवीकरण किया जा सकता है। देवनागरी लिपि में 'डाट भारत' डोमेन नाम की पेशकश निक्सी के साथ पंजीबद्ध कुछ ही कंपनियां कर रही हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com